बिजली की अनियमित आपूर्ति से नाराज रौटा पंचायत के चौहान टोला की महिलाओं ने शनिवार को प्रदर्शन व प्रखंड विद्युत कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर सड़क पर उतरने की बात कही। बिजली आपूर्ति को लेकर यहां के उपभोक्ता त्रस्त हैं। बिजली की बदतर स्थिति से लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। शनिवार को दीपा देवी, प्रमिला देवी, दुलारी देवी, रीता देवी, शुशीला देवी, पार्वती, गीता, बुचिया, उषा, ललिता, मिना देवी आदि महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन की। प्रखंड बिजली कार्यालय में गड़बड़ी के लिए रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि चौहान टोला आज से करीब 2 माह से हमलोगों का चौहानटोली में करीब 100 घरों में बिजली बाधित है। फिर भी बिजली बिल प्रति माह लेने के लिए बिजली विभाग के लोग आकर रूपया लेता है। जब हमलोग कहते हैं कि बिजली नही हैं तो कैसे बिल लेने आते हैं तो कहने लगता है कि ब्लॉक जाकर पता करो। बिजली रहे या न रहे हमको प्रति माह बिजली बिल चाहिए। उन्होंने विभाग से बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने तथा सुचारू रूप से बिजली देने की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.