पूर्णिया में सड़क पर मिली युवक की लाश:24 घंटे से था लापता, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

पूर्णिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्णिया में सड़क पर मिली युवक की लाश - Dainik Bhaskar
पूर्णिया में सड़क पर मिली युवक की लाश

पूर्णिया के मरंगा थाना अंतर्गत हरदा से आगे मेहता चौक समीप शनिवार को एनएच के बगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर थाना अध्यक्ष, मरंगा थाना पुलिस एवं एफएसएल की टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया गया। मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार का जख्म है।

मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने मोबाइल के आधार पर परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक की पहचान कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूबाजार के रहने वाले योगेन्द्र सिंह का बेटा बृजेश कुमार ( 42 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार के शाम वह घर से निकला था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। उसके एक दिन बाद अचानक सूचना मिलती है कि बृजेश कुमार का सव मरंगगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच के समीप मिला है। जब मृतक के पिता से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो मृतक के पिता ने अपने ही मां और परिवार वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह किसी धारदार हथियार से गोदने का जख्म मिला है। जिससे पता चलता है कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।