पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की वर्षा जारी है।जून माह में मानसून जमकर बरसा है।माह के शुरुआत में थोड़ी कम वर्षा हुई लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरसा है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।बुधवार को भी दिन भर बारिश हुई।पूर्णिया मौसम केंद्र द्वारा बुधवार को शाम तक 96 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।वहीं अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आई।
अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री घटकर 27.5 डिग्री हो गया जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री घटकर 24.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।तापमान घटने से लोगों को काफी राहत मिली। इधर मौसम विभाग ने बताया है कि वायुमंडल का दबाव घट रहा है जिस कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है।मौसम केंद्र द्वाारा एक जून से अब तक 336 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है जो सामान्य श्रेणी में आती है।मौसम केंद्र के राकेश कुमार ने बताया कि इस सीजन चालू माह में गत वर्ष की तुलना में 100 एमएम से अधिक वर्षा हुई है। बताया कि गुरुवार को भी आसमान
वर्षा के साथ 5-7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती रही इस्टर्न हवा मंगलवार से शुरू हुई बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहा।सुबह ही आसमान में काले बादल घिर आए तथा रिमझिम बर्षा शुरू हो गई। दिन चढ़ने के साथ वर्षा का रफ्तार भी बढ़ा तथा कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस दौरान इस्टर्न हवा चलती रही जिसकी रफ्तार 5-7 किमी प्रति घंटा रहा। मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह आठ बजे तक 76 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई जबकि उसके बाद शाम तक 20 एमएम वर्षा हुई। इस तरह बुधवार को कुल 96 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।इस तरह पिछले दो दिनों में यहां 123.2 एमएम वर्षा हो गई है जो सामान्य से अधिक है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.