पूर्णिया में वाहन की टक्कर से युवक की मौत:पूर्णिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पैदल जा रहा था घर

पूर्णिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर चौक लचका पुल के पास शनिवार को पैदल घर जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गए। लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनो ने घायल को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसदाहा के रहने वाले हिरा लाल विश्वास का बेटा मनोहर कुमार विश्वास (34 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गई।

मृतक का परिजनो ने बताया कि मनोहर कुमार का छोटे छोटे तीन बेटा है। वह परिवार चलाने के लिए मजदूरी करता था। वह किसी काम से बाहर गया था। नहर चौक, लचका पुल के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर गाडी लेकर भाग गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंचकर देखा तौर वह खून से लथपथ हालत में सडक किनारे पडा हुआ था।

घायल को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रहीं हैं। बताया जा रहा है कि लचका पुल के पास आए दिन सडक दुर्घटना होती है।

खबरें और भी हैं...