पूर्णिया में मानसून की आगाज हो गई है। शुक्रवार के दोपहर से लगातार हो रहे मुसलाधार बारिश से जिले में तबाही मचा दिया है। बारिश के साथ आसमानी गरज से पूरे जिले थर्रा गए। खासकर ग्रामीण इलाकों में आसमानी बिजली ने तबाही मचा दिया। बज्रपात से डगरूवा में एक ही परिवार के नानी जख्मी हो गई तो नाती की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डगरूवा थाना क्षेत्र के बभनपुरा के रहने वाले छोटू यादव के बेटा मनराज कुमार यादव (17 वर्ष) है।
बताया जा रहा है कि मनराज अपनी नानी लक्ष्मी देवी के साथ खेत से बकरी लाने गया था। तभी बारिश होने लगी। दोनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के पास छूप गए। तभी अचानक बज्रपात हुई और दोनों जख्मी हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। लेकिन मनराज ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मनराज अपने माता पिता के एकलौता बेटा था। उसने मैट्रिक के परीक्षा देकर आगे की तैयारी कर रहा था। लेकिन उनके सपने अधूरे रह गए।
वहीं रानीपतरा में मधु कुमारी, पिंकी देवी, रमनी देवी और सरसी के अख्तियारपुर में नीजो देवी व चिमनी बाजार में भी एक महिला खेत में काम करने के दौरान बज्रपात के चपेट में आने से जख्मी हो गए। सभी जख्मी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.