अनुमंडल मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में झंडोतोलन किया जाएगा। मुख्यालय स्थित इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाले मुख्य समारोह में एसडीएम उपेंद्र पाल झंडोतोलन करेंगे। जहां स्कूली बच्चे व पुलिस के जवान झंडे को सलामी देने के बाद अलग अलग तरह के 12 झांकी निकाली जाएगी।
शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिए गए हैं झंडोत्तोलन के लिए मैदान की साफ-सफाई कर लिया गया है।
कोरोना काल के बाद इस बार लगभग सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में सांस्कृति कार्यक्रम तय किए गए हैं। इंटर कॉलेज के प्रांगण में पास्ट मार्च के साथ साथ निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा पिरामिड बना कर रिहर्सल किया गया। जवानों ने भी परेड कर अभ्यास किया दिन भर ग्राउंड पर रिहर्सल चलते रहे।
शहर के मुख्य झंडोत्ताेलन
इंटर स्कूल के प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम होंगे जहां एसडीएम उपेंद्र पाल व डीएसपी शशिभूषण सिंह झंडे 9.5 बजे सलामी देंगे। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय में 9.35 बजे ईख क्रय विक्रय केंद्र में 9.45 बजे सहायक निबंधन सहयोग समिति में 9.50 बजे बार एसोसिएशन में 9.55बजे 10 बजे वीरकुंवर सिंह कॉलेज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 10.5 बजे इंटर स्कूल में 10.15 बजे अंजबित सिंह कॉलेज 10.25 बजे अनुमंडल अस्पताल 10.40 बजे थाना परिसर 10.45 बजे नगर परिषद 10.50 निबंधन कार्यालय 11 बजे प्रखंड कार्यालय 11.5 बजे प्रखंड शिक्षा कार्यालय 11.10 बजे उपकारा मंडल,11.15 में इंदु तपेश्वर सिंह कॉलेज में झंडोतोलन के समय निर्धारित किए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.