नीलामी:71.5 लाख में हुई कोचस नगर के सैरात की नीलामी पिछली बार 59.50 लाख की लगाई गई थी बोली

कोचस9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
बाजार की नीलामी के दौरान मौजूद अधिकारी - Dainik Bhaskar
बाजार की नीलामी के दौरान मौजूद अधिकारी

मंगलवार काे नगर पंचायत सभागार में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच नगर हाट बाजार सैरात वह बस पड़ाव की नीलामी 71 लाख 500 सौ रुपया में की गई । नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ,दंडाधिकारी के रूप में सीओ सुरेंद्र कुमार , एसआई रामपुकार मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष विभा देवी की मौजूदगी में नीलामी की कार्यवाही अरंम्भ की गई । जहां पूर्व के लगी बोली 59 लाख 50 हजार से नीलामी की बोली से डाक आरम्भ हुआ। चार दावेदारों के बीच कड़े मुकाबले के बीच में अंतिम बोली कमलेश कुमार पटेल ने लगाया ,कमलेश पटेल ने रोशन पटेल के 71 लाख के बोली के बाद 500 रुपया अधिक लगा सैरात अपने नाम किया ।

ईओ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि सभी पहुंचे लोगों को पहले ही नगर पंचायत के सभी नियम कायदे के बारे में समझा दिया गया था। वहीं बाजार में केवल रुकने वाले और लोड अनलोड का व्यापार करने वाले ही व्यवसायिक वाहनों से वसूली करना है । हाट बाजार, सैरात में बस पड़ाव की नीलामी के बाद रेट को फाइनल कर लिया जाएगा । नीलामी की रकम में 8 प्रतिशत जीएसटी को जोड़ लेना है । कमलेश पटेल ने सभी कागजी प्रकिया पूरी कर पैसा जमा किया । बता दे की 3 मार्च को रामेश्वर सिंह के नाम डाक को फाइनल कर लिया गया था । लेकिन ईओ ने टेक्निकल त्रुटी का हवाला देकर उसे पुनःनिरस्त कर 14 मार्च को टेंडर की प्रक्रिया कराया ।

सैरात नीलामी की प्रक्रिया से गायब रही नगर अध्यक्ष

नगर की बाजार नीलामी की प्रक्रिया के दौरान सशक्त कमेटी के सदस्य के रूप में चयनित अध्यक्ष स्नेहा कुमारी नहीं दिखी । मामले को लेकर जब नगर अध्यक्ष स्नेहा कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता पर द्वारा घोर धांधली कर टेंडर प्रक्रिया करने का आरोप लगाया। 14 मार्च को होने वाली डाक को कैंसिल करने को लेकर जिलाधिकारी रोहतास को आवेदन भी दिया है । दिए आवेदन में कहा है कि ईओ मनमानी कर अनिमियता कर रही है । बगैर सूचना के एनआर काटने को लेकर कहा कि किसी खास को लाभ पहुंचाने के लिए पदाधिकारी कार्य कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...