प्रखण्ड के धुस स्थित सांसद निधि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन बुद्धा भवन का उद्घाटन सांसद महाबली सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्र देकर किया और साथ ही साथ महागठबन्धन के सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का फूलमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सांसद ने कहा कि नासरीगंज से दाऊदनर तक निर्मित सोन पुल हमारे कार्यकाल में पूरा हुआ। हमारी सरकार काम में विश्वास करती है,प्रचार में नहीं। लोग बात करते हैं, हमलोग काम करते हैं। जब हम सांसद नहीं रहे तो काम ठप रहा, कार्य करने से होता है, सांसद बनने से नहीं होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने एवं संचालन जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डाॅअमरेन्द्र कुमार ने किया।
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार, नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, नईमुद्दीन इद्रीसी, वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार, बीडीओ मो०जफर इमाम, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, सीओ अमित कुमार,विशाल कुशवाहा, बीडीसी सुनील कुमार, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली व अन्य लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.