नासरीगंज प्रखण्ड के कैथी गांव में सड़क दुर्घटना में चन्दन बस मालिक के नाती व उक्त गांव निवासी किशोर सिंह के पुत्र मृतक युवक 20 वर्षीय कौशल कुमार के घर काराकाट सांसद महाबली सिंह पहुंचे और स्वजनों को ढारस बंधाया और मातमपुर्सी किया। सांसद ने मृतक के पिता, भाई, समेत ग्रामीणों से संयम बरतने को कहा। सांसद ने कहा कि मृतक बहुत ही लगनशील व संघर्षशील युवक था। जिसकी भरपाई करना असंभव है।
युवकों से सड़क पर वाहन चलाते हुए जोश में होश नहीं खोने को ले नसीहत देते हुए कहा कि जिंदगी अनमोल है। इसे सतर्क व सुरक्षित व आनंदित होकर जीएं। मृतक के अलावा सांसद उक्त दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल राहुल कुमार,अंकित व अनन्त कुमार व उनके स्वजनों से मिलकर भी उन्हें ढांढस बंधाया।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी डब्लू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेन्द्र चंद्रवंशी, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार,नगर अध्यक्ष डॉक्टर अमरेन्द्र कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश कुशवाहा, प्रियंकर उपाध्याय, निरन्तर राम थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.