रोहतास में खेलने के दारौन 6 वर्षीय बच्ची डूबी:काफी खोजबीन के बाद बच्ची की डेडबॉडी बाहा से हुई बारामद, विरोध में सड़क जाम

रोहतासएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रोहतास जिले के दावथ थाना अंतर्गत नगर पंचायत कोवाथ के वार्ड संख्या-6 में शुक्रवार की शाम बाहा(आहर) में डूबकर एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान कोवाथ नगर पंचायत के वार्ड संख्या-6 के रहने वाले बच्चन साईं की 6 वर्षीय पुत्री निकहत खातून बताई जा रही है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम निकहत अपने घर के पास खेल रही थी। घर के बगल से गुजर रही बाहा (आहर) में खेलते खेलते जा गिरी। जिसके बाद परिजनों ने बाहा (आहर) में निकहत खातून की पुरी रात काफी खोजबीन की गई, लेकिन पूरी रात निकहत की डेडबॉडी नहीं मिल सकी।

शनिवार की सुबह बाहा में ही निकहत की डेडबॉडी पानी के ऊपर तैरती नजर आई। इसके बाद निकहत की डेडबॉडी आहर से बाहर निकाला गया। वहीं निकहत की डेडबॉडी मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। डेडबॉडी को बरामद करने के बाद परिजन और ग्रामीण कोवाथ नगर पंचायत कार्यालय में मुवाबजे के लिये शव लेकर पहुँचे। जहाँ परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जाने लगी।

थोड़ी देर तक नगर पंचायत कार्यालय पर परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। जिसके बाद स्थानीय सीओ और दावथ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और परिजन शांत हुए। वहीं पुलिस मृत बच्ची की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।