रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का बुधवार सुबह डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। अचानक डीएम के पहुंचने से सदर अस्पताल में हडकंप मच गया। निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर समेत एक दर्जन कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए। इन सब के वेतन पर रोक लगाते हुए शो-कॉज किया गया है। डीएम ने उपस्थिति पुस्तिका उठाई और कर्मचारियों की हाजिरी लेने लगे। डीएम रजिस्टर में दर्ज कर्मचारी का नाम बोलते थे, उसके बाद संबंधित कर्मचारी अपनी उपस्थिति बताता था। बताते हैं कि डीएम की हाजिरी में अनुसार लगभग एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
इनके वेतन निकासी पर लगी रोक
डीएम के निरीक्षण में डॉ नंद किशोर चतुर्वेदी अनुपस्थित पाए गए। जबकि डीपीएम कार्यलय के राजीव कुमार, डीपीसी संजीव कुमार, लिपिक सैयद इमाम अजहर, राजीव राय एवं कार्यपालक सहायक संयोग कुमार समेत दो परिचारी भी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जबकि सीएमओ कार्यालय में ब्रजेश कुमार, सेदीप कुमारख् संतोष कुमार, राजीव कुमार सभी लिपिक अनुपस्थित पाए गए। एसीएमओ कार्यालय में अर्जुन् कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाए गए।
सिविल सर्जन खुद बिक्रमगंज निरीक्षण में थे
डीएम ने जब सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, उस समय सिविज सर्जन खुद बिक्रमगंज निरीक्षण में थे। सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की जानकारी मिली है, कुछ कर्मचारियों के अनुपस्थिति एवं लापरवाही की बात सामने आई है। अनुपस्थित एवं लापरवाह कर्मियों पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.