करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:घर में बिजली ठीक करने के दौरान हुआ हादसा, मृतक के घर में मातम

रोहतास10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखण्ड में यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह कला गांव में बुधवार दोपहर एक किसान की मौत बिजली के करंट से हो गई। घर के बिजली को ठीक करने के क्रम में उसे करांट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। मुतक कियान उपेंद्र पासवान 42 साल का बताया जाता है। सूचना पाकर यदुनाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है, शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सासाराम भेजने की तैयारी कर रही है।

मृतक के घर में कोहराम

उपेंद्र पासवान के घर की बिजली चली गई थी। उसे ही वह बांस के सहारे ठीक कर रहा था। इस दौरान बिजली प्रवाहित खुला तार अचानक इसके शरीर पर आ गिरा। करंट की चपेट में आया उपेंद्र छटपटाने लगा। शोर सुन परिजन दौड़ पड़े। किसी तरह बिजली का तार उसके शरीर से अलग किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने कुछ देसी चिकित्सा करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने मुतक के शरीर पर राख लगाया। हाथ-पैर की मालिश की गई। लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।