भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से देश में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए गत एक जनवरी से सौ दिवसीय पठन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रभाव के आकलन के लिए पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों के एचएम के लिए माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट रीडिंग कैंपेन की पायलोटिंग दीक्षा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सभी एचएम को नौ मई के पहले दीक्षा एप इंस्टॉल करने एवं अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश जारी किया गया है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री डीईओ व डीपीओ को कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट, रीडिंग कैंपेन के पायलटिंग का शुभारंभ नौ मई से किया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को इसके पूर्व दीक्षा एप इंस्टॉल कर अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ यूट्यूब लाइव से किया जाएगा। इसमें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस लाइव सेशन में सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान, केजीबीवी के वार्डन, शिक्षक एवं शिक्षिका, टोला सेवक, तालिमी मरकज, विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भाग लेने को कहा गया है। उन्होंने इस संबंध में समय आदि की जानकारी अलग से साझा किए जाने की बात कही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.