रोहतास में प्रदर्शनकारियों ने टॉल प्लाजा में लगाई आग:भाजपा जिला कार्यालय में भी किया तोड़-फोड़, पुलिस ने की फायरिंग

सासाराम9 महीने पहले
भाजपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़।

रोहतास जिला में सरकार के अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा में जमकर तोड़-फोड़ एवं आगजनी की, इसके पूर्व भाजपा कार्यालय में भी तोड़-फोड़ की। मौके पर डीएम और एसपी के पहुंचने पर पुलिस ने फायरिंग की तब जाकर मामला नियंत्रण में हुआ। टॉल प्लाजा को पूरी तरह सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है, सारे स्टाफ भाग गए है, और टॉल प्लाजा फिलहाल फ्री हो गया है। पूर्व से सूचना के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा पर्याप्त तैयारी ना होने की बात सामने आ रही है। जिसका खामियाजा टॉल प्लाजा एवं भाजपा कार्यालय को भुगतना पड़ा।

नौ बजे शुरू हुआ हंगामा

सबसे पहले प्रदर्शन कारी सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंचे। वहां सड़क जाम कर दिया गया। लेकिन आधे घंटे में पोस्ट आफिस चौक से प्रदर्शनकारी पुरानी जीटी रोड से भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए।

भाजपा कार्यालय में किया जमकर तोड़-फोड़

प्रदर्शनकारी लगभग 10:30 में भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर तोड़-फोड़ किया। सारी खिड़कियों के कांच फोड़ दिए, सारे फार्निचर को तोड़ डाला एवं आधे घंटे तक वहां हंगामा करते रहे।

टोल प्लाजा पर आगजनी

लगभग 11 बजे प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के पास स्थित टॉल प्लाजा पर पहुंचे। और वहां जबरदस्त तोड़-फोड़ शुरू की। सारे केबिन को तोड़ दिया, सारे कंप्यूटर, सीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया। कई केबिन में आग लगा दिया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे

लगभग 11ण्15 पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी आशीष भारती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को टाल से खदेड़ा गया, तो वह खेतों में जाकर पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।

स्टेशन पर केंद्रित रहा प्रशासन

प्रशासन को पूर्व से ही हंगामें की सूचना थी। परंतु प्रशासन का पूरा ध्यान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर था। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपना टारगेट बदलते हए भाजपा कार्यालय एवं टॉल प्लजा को अपना निशाना बनाया। साफ है कि प्रशासन को इनके प्लानिंग की भनक नहीं लगी, और लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो

खबरें और भी हैं...