जिले में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की सम्भवनाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है। जिले में इन दिनों जांच और वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी ला दी गई है। पिछले 24 घंटे में 3368 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि संक्रमण के चौथी लहर की संभावना के मद्देनजर जांच की रफ्तार को तेज कर दी गई है। बीते 24 घंटों में एंटीजन के माध्यम से 2388 और आरटीपीसीआर के माध्यम से 956 सैंपलों की जांच की गई। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले के विभिन्न रेलवेस्टेशनों पर चलाए जा रहे हैं जांच अभियान 121 यात्रियों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की गई।
सभी यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि जांच के साथ वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी ला दी गई है। टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी पूरी तैयारी के साथ काम में लगे हुए है। प्रतिदिन हजारों लाभुकों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। वैक्सीन से वंचित लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.