रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम स्कूल एवं छात्रावास में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग रूकूल के सभागार में लगी, जहां बीती रात ही नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सुबह लोगों ने देखा तो सभागर से धुंआ निकल रहा था। बात फैलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं लोग एकत्रित हो गए। सभागार खोला गया तो देखा कि अंदर रखे फर्निचर धूं-धूं करके जल रहे हैं, तथा पूरा सभागार धुएं से भरा था। इसके बाद जुटे कर्मचारियों ने पानी के फव्वारा से आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। परंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
सभागार में आग कैसे लगी, इसपर अटकलों का बजार गर्म है। क्योंकि सभागार में कल ही नर्स दिवस पर कार्यक्रम हुआ था, जिसमें कैंडल लाइटिंग का भी कार्यक्रम था। बताते हैं कि कोई कैंडल जलता छूट गया था, जिससे फर्निचरों में आग लगी। यद्यपि जीएनएम के प्रिंसपल का श्रवण कुमार शर्मा का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। बताया कि आग से फर्निचर एवं सीलिंग फाल जला है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.