जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में होने वाले शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली प्रक्रिया के तहत शुक्रवार 24 जून को जिला मुख्यालय स्थित श्री शंकर स्कूल तकिया एवं शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय में कैंप लगाकर अभ्यर्थियों की सेकेंड फेज की काउंसलिंग की गई। साथ हीं प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया गया। आयोजित मेगा कैंप जिले की नियोजन समितियां अभ्यर्थियों की काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों का सत्यापन की गई। नगर पंचायत रोहतास व प्रखंड संझौली एवं सूर्यपुरा नियोजन इकाई द्वारा कोई कैंप का आयोजन नहीं किया गया। डीपीओ स्थापना अमरेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि 231 पदों के लिए 5649 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 110 अभ्यर्थियों को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में चयनित किया गया था।
शेष बचे 121 अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार को आयोजित दूसरे चरण के काउंसिलिंग में मात्र 10 अभ्यर्थियों का हीं चयन हो पाया। अभी भी 110 सीट खाली रह गए हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए मेगा कैंप स्थल पर अलग-अलग माइकिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही अभ्यर्थियों व सत्यापन कार्य की वीडियो ग्राफी भी हुई। चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र जमा करा लिए गए। संबंधित नियोजन इकाई के अधिकारी काउंसिलिंग में शामिल थे। डीपीओ ने बताया कि अकोढ़ीगोला में 1, नगर परिषद बिक्रमगंज में एक, दावथ प्रखंड में चार, डेहरी प्रखंड में 3 एवं नासरीगंज प्रखंड में एक अभ्यर्थियों का चयन किया गया। शेष नियोजन इकाई द्वारा एक भी चयन नहीं किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.