• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Rohtas
  • Raw Dam Broken During Sand Mining In Son River, Poklen Vehicle Engaged In Sand Mining In Rohtas Was Swept Away By Strong Currents Of Water, The Driver Saved His Life By Jumping

सोन नदी में बालू खनन के दौरान टूटा कच्चा बांध:रोहतास में बालू खनन में लगा पोकलेन गाड़ी पानी के तेज बहाव में बहा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

सासाराम (रोहतास)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रोहतास के नासरीगंज थाना के अमियावर में सोन नदी में बालू खनन करने के लिए बनाया गया कच्चा बांध टूट गया, जिससे दो पोकलेन मशीन पानी के तेज बहाव में बह गई। घटना बुधवार की बताई जाती है, जिसका वीडियो वयारल हो रहा है। ज्ञात हो कि अमियावर क्षेत्र में लंबे समय से बालू खनन होता रहा है। बालू खनन करने के लिए सोन नदी में बालू का कच्चा बांध बनाकर घेर दिया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बालू खनन किया जा सके।

बांध बनाने में दो पोकलेन मशीन लगी थी, कि बनाया गया बांध का तट टूट गया, जिससे तेज गति से पानी आने लगा और पोकलेन डूबने लगा। चालक ने गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश परंतु वह कामयाब ना हो सका। अंततः पोकलेन को डूबता देख चालक ने केद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

आप वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार पानी की तेज धार बालू के बनाए बांध को तोड़ता हुआ निकल रहा है और पोकलेन मशीन पानी में डूब रही है। इसी बीच जान बचाने के लिए पोकलेन मशीन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग जाता है। बता दें कि बालू खनन करने के लिए लोग सोन नदी के प्राकृतिक बहाव को रोकने की कोशिश करते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा उत्खनन किया जाए। लेकिन तस्वीरों में आप देखिएए किस प्रकार सोन नदी में पूरी मशीन डूब गई है।

नासरीगंज थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि अमियावर के बालू घाट में पानी के तेज प्रवाह में पोकलेन मशीन के डूबने की सूचना है। खनन कंपनी के द्वारा जानकारी नहीं दी गई है।

खबरें और भी हैं...