कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीओ भवन के सभागार में जिला परिषद की विशेष बैठक जिला परिषद अध्यक्ष पूनम भारती की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें 15 वीं वित्त योजना से टाइड एवं अनटाइड मद में प्राप्त आवंटन के उपयोग हेतु वार्षिक कार्ययोजना पारित की गई। दोनों मद से क्रमश: 60-40 प्रतिशत के अनुपात में सत करोड़ रुपये की वार्षिक कार्य योजना को पारित की गई। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी शेखर आनंद के संचालन में बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलजुल कर जिला के विकास कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया।
जिला परिषद ने 15 वें वित्त योजना के तहत टाइड मद में प्राप्त सात करोड़ राशि से जिला परिषद सदस्यों के कार्य क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय,शवदाह गृह, यात्री शेड, बस पड़ाव सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य तथा प्रखंड प्रमुखों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। इस विशेष बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेय जल,आंगनबाड़ी, पीडीएस, सड़क सहित अन्य विभागों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखते हुए उनके निदान की मांग की।बैठक में कृष्ण मुरारी मिश्र उर्फ मेलू बाबा, डॉ विजय शर्मा, सुदामा राम, कंचन देवी, निरंजन राम उर्फ सुजीत कमर, संजय पासवान, अजय कुशवाहा, प्रदीप साह, सुप्रिया रानी सहित कई जिप सदस्य तथा प्रखंड प्रमुख शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.