रोहतास जिले के 6 अंचलों के सीओ के वेतन निकासी पर डीएम ने रोक लगा दी है, तथा उनसे शो-कॉज किया गया है। जबकि करगहर सीओ के निलंबन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कर्तव्य में कोताही को ले लेकर डीएम ने कार्रवाई शुरू की है। इन अंचलों में दाखिल-खारिज के एवं परिमार्जन मामले लंबित पाए गए हैं।सासाराम अंचल में लंबित मामलों की संख्या 1265, शिवसागर में 458, चेनारी में 765, नोखा में 933, डेहरी में 765 एवं डेहरी अंचल में दाखिल-खारिज के 681 मामले लंबित पाए गए।
डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सासाराम, नोखा, चेनारी, शिवसागर, डेहरी एवं शिवसागर के सीओ से शो-कॉज करते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन निकासी पर रोक लगाई गई है। साथ ही करगहर अंचल के सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव के विरुद्ध सरकारी कार्यों में रूचि नहीं लेने, आमजनों के कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं वरीय अधिकारी के आदेश का बार-बार उल्लंघन करने के आलोक में डीएम द्वारा उनके विरूद्ध प्रपत्र क गठित कर उनके निबंधन एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.