सासाराम में अनोखे अंदाज में पढ़ाती शिक्षिका:गीतों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती हैं व्याकरण, शिक्षिका नंदनी का वीडियो वायरल

सासाराम (रोहतास)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

तेरा नाम लिख दिया, मतलब नाम पुलिंग है। तेरी हिफाजत मेरी हीफाजत करती है वर्दी, मतलब वर्दी स्त्रीलिंग है। धरती सुनहरी, अंबर नीला, मौासम रंगीला, मतलब धरती स्त्रीलिंग जबकि अंबर और मौसम पुलिंग हुए। गीतों के माध्यम से हिंदी व्याकरण पढ़ाती शिक्षिका का वीडियो वयारल हो रहा है। वायरल वीडियो में गीतों के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका नंदनी कुमारी है। नंदनी रोहतास जिले के मध्य विद्यालय, भेड़िया सुअरा में शिक्षिका हैं। नवाचार के माध्यम से पढ़ाने के कारण चर्चित इस शिक्षिका के वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं। अब नया वीडियो भी क्लास रूम का है, जो वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर रहे हें और यह कमेंट भी शिक्षकों को इसी तरह से विषय को रूचिकर बनाकर पढ़ाना चाहिए। नंदनी बताती हैं कि वे खुद जब पढ़ाई करती थी, तो किसी शब्द को ले कंफ्यूज होती थी, तो उस शब्द से जुड़े गीत को गा लिंग संबंधी कंफ्यूजन दूर करती थी। कहा पढ़ाने में अपने इसी अनुभव को इस्तेमाल शुरू किया तो बच्चों का बहुत फायदा हुआ।

सामान्य अध्ययन वाली हाजिरी

नंदनी पूर्व में भी पढ़ाने में नवाचार करती रही हैं। वे अपने क्लास में जो हाजिरी लेती है उसके भी माध्यम से बच्चों का समान्य अध्ययन मजबूत करती हैं। जैसे हाजिरी में बच्चे कभी राज्यों के नाम बारी-बारी से लेते हैं, कभी राजधानी, कभी मुगल बादशाह आदि के नाम। बच्चों को खेल माध्यम से विज्ञान पढ़ाने का भी वीडियो चर्चा में रहा है। खेल विधि द्वारा महाजनपद तथा राजधानी के नाम याद करान का भी वीडियो वयारल हुआ था।

क्लास में पढ़ाती नंदनी
क्लास में पढ़ाती नंदनी

नंदनी कहती हैं कि इस तरह से पढ़ाने का उद्देश्य है समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण, रचनात्मक तथा बोझ मुक्त पढ़ाई है। जिससे बच्चों में रूचिकर तथा गतिविधि आधारित शिक्षा का असर काफी सकारात्मक होता है बच्चे आसानी से पाठ समझते हें और याद रखते हैं।