स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के आठ नए केस हैं। संक्रमित मरीजों में से सात लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं, जबकि एक मरीज को सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। कोरोना संक्रमण महामारी की चौथी लहर को लेकर लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है और सावधानी भी बरतने के लिए अपील किया जा रहा है। इधर रोहतास जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।
जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।रोहतास जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर जिले में कुल 3740 लोगों की कोरोन की जांच की गयी, जिसमे एंटीजन किट के माध्यम से 2269, आरटीपीसीआर 1421 एवं ट्रूनेट के माध्यम से 50 लोगों का जांच हुई। इस दौरान एक व्यक्ति में संक्रमण होने की पुष्टि की गई। वही रेलवे स्टेशन पर कुल 67 लोगों का कोरोना जांच की गयी इस दौरान एक भी यात्री में संक्रमण नहीं पाया गया। इसके पूर्व भी इस महीने के शुरुआती हफ्ते में संक्रमण के नए मामले सामने आए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.