प्रशिक्षण कार्यक्रम:नौहट्टा की छह पंचायत के मनरेगा के चयनित मेठों को दिया गया प्रशिक्षण

नौहट्टा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को प्रखंड के 6 पंचायतों के मेठों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बताया गया कि मनरेगा के कार्यों को बेहतर व सुचारू ढंग से अग्रसारित करने हेतु। सरकार के निर्देश पर एक पंचायत में 10 मेटों का चयन होना सुनिश्चित था। जहां चयनित मेंठों को मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। बताया गया कि यह प्रशिक्षण मनरेगा के पीओ रमेश कुमार की अगुवाई में कराया गया है।

जिसमें शाहपुर पंचायत, दारानगर पंचायत, भदारा पंचायत, उल्ली बनाही पंचायत नौहट्टा पंचायत तथा तिउरा पंचायत से चयनित मेंठो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है। जहां मनरेगा से मौजूद पीओ रमेश कुमार ने बताया कि मेंठो के कार्य से मनरेगा की कार्य में तेजी लाया जा सकता है। जिनके लिए जॉब कार्ड बनवाना तथा मजदूरों को 100 दिन की रोजगार देना आदि पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया ।साथ ही उपस्थित मेठो को एक एक कीट भी प्रदान किया गया है। जिसमें डायरी, पेन, कैलकुलेटर, टेप आदि मौजूद थे। पीओ ने बताया कि इन सामग्रियों से उनके कार्यों में सहूलियत होगी। मौके पर अकाउंटेंन, सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, चयनित मेठ मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...