कार्रवाई:देशी कट्टा व कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार

सहरसा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सदर थाना पुलिस व यातायात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मत्स्यगंधा के पास से चार अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस व एक बाइक के साथ रामजानकी मंदिर जिला स्कूल निवासी अमन कुमार, रामपुर सौर बाजार निवासी कृष्णा कुमार झा, सकरा पहाड़पुर सिमरी बख्तियारपुर निवासी सतीश कुमार, बंफर चौक निवासी नयन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...