शहरी क्षेत्र की कई सड़कें काफी जीर्ण-शीर्ण है। सड़कों पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन आए हैं। जिसमें हल्की सी भी बारिश होने पर जलजमाव से तालाब जैसा दिखने लगता है। इस होकर गुजरने वाले वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह दिखा। जिले के कहरा प्रखंड कार्यालय से रिफ्यूजी कॉलोनी जाने वाली सड़क मछली से भरा टेंपू पलट गया और सारी मछली सड़क पर जमा पानी में बह गयी। जिससे सभी मछलियां टेंपू से निकलकर पानी में चली गयी। टेंपू के दुर्घटनाग्रस्त होने और सड़क पर जमे पानी में मछलियां के गिरने के बाद स्थानीय लोग दौड़ पड़े। कोई मच्छरदानी लेकर पहुंचा , तो कोई घर से साड़ी लेकर सड़क पर जमे पानी में उतर गया। वहीं कुछ लोग चादर तो कुछ गमछे लेकर सड़क पर जमे पानी से मछलियां पकड़ने लगा। इस दौरान अजीब सा नजारा उत्पन्न हो गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगभग दो-तीन घंटे तक जाम लग गया। अंत में लगभग सभी मछलियों को लोग पकड़ कर अपने-अपने घर की ओर चले गए। वहीं मछली व्यापारी भी अपना सिर पीटते घर की ओर निकल गए। स्थानीय वार्ड नंबर 24 निवासी मो रशीद अहमद ने बताया कि उक्त सड़क कहरा प्रखंड मुख्यालय जाती है। जिस सड़क से प्रतिदिन प्रखंड के बिडीओ, सीओ सहित कई बड़े पदाधिकारी गुजरते हैं। लेकिन अबतक दुरुस्त नहीं किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.