प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय के बगल में बीते 2 मई को संवेदक द्वारा साढ़े 6 करोड़ की राशि से प्रारंभ किए गए 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों द्वारा रोके जाने बाद निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। उपरोक्त मामले को सुलझाने में स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई पहल नहीं किए जाने से सीएचसी का निर्माण अधर में लटक गया है। हालांकि शनिवार को सीएचसी के संवेदक अशोक कुमार ने सीओ उदयशंकर मिश्र को पत्र लिखकर अलग से कोई अन्य भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है ताकि सीएचसी का निर्माण प्रारंभ किया जा सके। बताते चलें की 30 बिस्तरों के सीएचसी निर्माण कार्य प्रारंभ होने से 6 बिस्तरों की बदहाल पीएचसी के व्यवस्था से आजिज आमजनों की आशा बढ़ी थी। लेकिन सीएचसी के निर्माण कार्य के अधर में लटक जाने से आमजनों की आशा पुनः धूमिल हो गई। हालांकि सीओ उदयशंकर मिश्र ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी सोमवार से सीएचसी के लिए अधिग्रहित भूमि पर सीएचसी का निर्माण कार्य हर हाल में प्रारंभ किया जाएगा। दरअसल, बीते दो 2 मई को सीएचसी का निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही अधिग्रहित भूमि को बरसों से अवैध रूप में से जोत रहे महिला पुरुषों द्वारा जबरन कार्य रोक दिया गया। जबकि अंचल मुख्यालय में बीते एक बरस से प्रस्तावित सीएचसी का निर्माण कार्य भूमि के अभाव में रुका पड़ा था। इसी तरह बीते जनवरी माह में सीएचसी निर्माण हेतु अंचल कार्यालय द्वारा बिना एनओसी के पशु चिकित्सालय की भूमि आवंटित कर दिया गया था। निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही पशु चिकित्सक द्वारा आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य रोक दिया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.