कार्रवाई:हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो में प्राथमिकी दर्ज

राजनपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कनरिया ओपी पुलिस ने एक शादी समारोह में राइफल से हर्ष फायरिंग करने की घटना बाद सुखासनी के विभीषण यादव व कठडूमर अरनामा के रुपेश यादव को चिन्हित करते हुए दो अन्य अज्ञात पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कर ली है। ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोलियों की बौछार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था। डीएसपी मुख्यालय एजाज हफीज मनी ने एसपी के निर्देश पर जांच का आदेश दिए थे। जिसके आलोक में मेरे द्वारा जांच की गयी। जांच में कठडूमर पंचायत के पूर्व सरपंच बेचू यादव की पुत्री की शादी में 9 मार्च की रात राइफल लहराते हुए गोलियों की बौछार की गयी थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...