परेशानी:मानसी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 10 घंटे तक बिलंब से चली कई ट्रेनें, परेशानी

सहरसा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • मंगलवार की दोपहर ली गई थी ब्लॉक, शाम 5 बजे से परिचालन शुरु

समस्तीपुर डिवीजन के मानसी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर मंगलवार को मानसी से सहरसा और सहरसा से मानसी रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ऐसे में सहरसा आने-जाने वाली सभी ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही। जिसके कारण लगभग सभी ट्रेन घंटों विलंब हुई। जिससे यात्री काफी परेशान रहे। वही सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर, कोपड़िया, बदला घाट, धमहारा घाट रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। हालांकि देर शाम 5 बजे के बाद परिचालन सुचारू हो सका। चूंकि दोपहर बाद से शाम के 4:30 बजे तक पावर ब्लॉक लिया गया था।

क्या रही ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन संख्या - 13228 राजेंद्र नगर से सहरसा आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 घंटा विलंब रही।
ट्रेन संख्या - 14618 अमृतसर से सहरसा आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 10 घंटा विलंब रही।
ट्रेन संख्या - 15280 आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरवइया एक्सप्रेस भी 2 घंटा 30 विलंब थी।
ट्रेन संख्या - 13206 पाटलिपुत्र से सहरसा आ रही जनहित एक्सप्रेस भी 4 घंटा विलंब थी।
ट्रेन संख्या - 12568 पटना से सहरसा आ रही राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 3 घंटा विलंब रही।
ट्रेन संख्या - 05292 समस्तीपुर से सहरसा आ रही पैसेंजर ट्रेन भी 60 मिनट विलंब थी।

खबरें और भी हैं...