सहरसा शहरी क्षेत्र में बिजली कट के समस्या का पूरी तरह निदान हो जाएगा। पुराने ओल्ड पीएस में 5 एमभीए के पावर ट्रांसफार्मर को बदल कर अब 10 एमभीए के पावर ट्रांसफार्मर का इंस्टॉलेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया है। ऐसे में ओल्ड पीएसएस की कैपेसिटी बढ़कर 40 एमभीए हो गया है। जबकि उक्त पीएसएस से शहरी क्षेत्र में मात्र 32 एमबी के बिजली की खपत होती है। अब शहरी क्षेत्र में खपत से अधिक बिजली उपलब्ध रहेगी। जिससे पावर कट की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि इसमें पहले 5 एमभीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिससे पावर कट की समस्या शहरी क्षेत्र में हो रही थी। अब 10 एमभीए का पावर ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉलेशन कर दिया गया है। जिससे ओल्ड पीएसएस की टोटल कैपिसिटी बढ़कर 40 एमभीए हो गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.