• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Saharsa
  • Truck Owner And Driver Went On Strike In Saharsa, Allegations Of Arbitrariness On RPF Police, Demonstrated At Goods Warehouse Rack Point

सहरसा में ट्रक मालिक और चालक गए हड़ताल पर:आरपीएफ पुलिस पर मनमानी का आरोप, माल गोदाम रैक पॉइंट पर किया प्रदर्शन

सहरसा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सहरसा में आज बुधवार को ट्रक मालिकों और चालकों के द्वारा सहरसा स्टेशन स्थित माल गोदाम रैक पॉइंट पर आर पी एफ़ पुलिस की मनमानी को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।ट्रक मालिक सब रैक पाइंट पर धरना पर बैठकर कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन। जानकारी हो कि आज बुधवार को रैक पाइंट पर परफेक्ट सीमेंट आया हुआ है।

ट्रक पर परफैक्ट सीमेंट लोड हो रहा था उसी दौरान आर पी एफ़ पुलिस के द्वारा ट्रक चालक के साथ मनमानी करने लगे और सारे ट्रक के चालक को रैक पॉइंट से भगा दिया गया।इसी को लेकर सारे ट्रक मालिक और चालक स्ट्रेक कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और नारे बाजी करने लगे।

वहीं ट्रक मालिक महेश सिंह की माने तो हमलोग गाड़ी मालिक हैं और हमारे साथ गाड़ी चालक और खलासी भी है।आज परफेक्ट सीमेंट का रैक लगा।सारा गाड़ी माल ढुलाई के लिए आया जैसे सब रोज आता है।माल उत्तर रहा था।माल गोडाउन पर पदाधिकारियों के रखे दो दलाल नव निर्मित सीढ़ी के नीचे कार्यालय बनाकर अपना सारा काम संचालित करता है।

वह आरपीएफ को बुलाके सारा गाड़ी को भगवा दिया और गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर गाली गलौज कर सीसा फोड़ दिया। इसलिए हमलोग हड़ताल पर चले गए।उन्होंने ये भी बताया कि हमलोगों को को सुरक्षित ढुलाई का काम मिलेगा समझौता होगा तो हमलोग धुलाई का काम करेंगे अन्यथा अपना गाड़ी लेकर चले जायेंगे और ढुलाई का काम नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं...