सदर थाना क्षेत्र के सराही, वार्ड नंबर 5 निवासी मो इरशाद आलम के साथ मधेपुरा से सहरसा आने के दौरान पटुआहा गांव के निकट बाइक सवार नकाबपोश तीन युवकों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने बताया कि वे बाइक से मधेपुरा से वापस सहरसा आ रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उन्हें पटुआहा गांव के निकट घेर लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट और लूटपाट की गयी। इतना ही नहीं केस मुकदमा किए जाने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी गई। उन्हें शक है कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा हाट ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव चौक पर स्थित घर के सामने अवैध रूप से कटघड़ा रखकर घर जाने के रास्ते को अवरुद्ध करने वाले अमन राज और मंजू देवी ने ही उक्त घटना को अंजाम दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.