सहरसा में नगर निगम चुनाव से पहले मतदाता आक्रोशित:वार्ड 33 के मतदाता अपने मत का करेंगे बहिष्कार, बूथ बदलने का भी लगाया आरोप

सहरसा4 महीने पहले

आगामी नगर निगम चुनाव से पहले सहरसा वार्ड नंबर 33 के मतदाताओं द्वारा आक्रोशित होने तथा मतदान बहिष्कार करने का मामला आज बुधवार को सामने आया है। वार्ड नंबर 33 मतदाता ने निर्वाचन पदाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि उनके मिली भगत से मतदाताओं को इधर से उधर की बूथ पर मतदान करने हेतु मतदाता सूची तैयार किया गया है।

यहीं नही वार्ड 33 के आक्रोशित मतदाता ने यह भी आरोप लगाया है कि कइयों बार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचना देने के वावजूद भी मतदाता सूची एवं मतदान केंद्रों में किसी भी तरह का संसोधन नही किया।

करीब 75 वर्षीय मतदाता महारानी देवी ने बताई की बूथ बदल दिया हम लोग मतदान नही करने जायेगें। उन्होंने बताया कि 55-60 वर्षों से यहां मतदान करती आई हूं और इस बार बूथ बदल दिया गया किसी भी हालत में उतनी दूर मतदान करने नही जाऊँगी। बृद्ध महिला महारानी ने बताया कि जो हो इसका हमको प्रवाह नहीं हम मतदान नही करेगें। मतदान केंद्र अगर नजदीक हुआ तब मतदान करेगें।

वहीं पहली बार नगर निगम चुनाव में मतदान करने वाली 18 वर्षीय आरती कुमारी ने बताई की मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी कि अबकी बार नगर निगम चुनाव में परिवार के साथ मतदान करूंगी। लेकिन मतदान की उत्साहिकता पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य का मतदाता सूची के अनुसार पापा को अलग मतदान केंद्र , मां को अलग मतदान केंद्र एवं हमको अलग मतदान केंद्र पर मतदान करने का मतदाता सूची तैयार किया गया है।

दूसरी बात जो सबसे बड़ी है कि पहली बार हम मतदान करेगें और माँ पापा के साथ नही जाऊंगी इस बात को लेकर डर है और लगता है मतदान करने से वंचित रह जाऊंगी। आरती ने बताई की मां को मतदान करने हेतु मनोहर स्कूल पापा को चित्रगुप्त स्कूल एवं हमको रेलवे कॉलोनी स्कूल पर मतदान करने का मतदाता सूची तैयार हुआ है। अब जब पहली बार मतदान करूंगी और परिवार के लोग साथ नही रहेंगे तो काफी दिक्कत होगी और इसलिए मतदान का उपयोग नही कर पाऊंगी।

तमाम बिंदुओं को लेकर मतदाता राजकुमार सिन्हा ने बताया कि उच्य स्तरीय राजनीति के तहत यहां पर बूथों को और मतदाताओं को इधर उधर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिसीमन ही यहां गलत तरीके से किया गया जिस कारण मतदाताओं को इधर से उधर होना पड़ा।

राजकुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा, विधानसभा एवं नगर चुनाव में यहां ही मतदान केंद्र बनता था लेकिन इस बार मतदान केंद्र हमलोगों का बदल दिया गया परिसीमन गलत किया गया। इस मामले को लेकर उच्य न्यायालय का दरवाजा खटखटाए है यहाँ के निर्वाचन अधिकारी इस मामले पर किसी तरह का अब तक संज्ञान नहीं लिया है।