नुक्कड़ नाटक का आयोजन:नुक्कड़ नाटक कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के लिए किया जागरूक

मोरवा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते कलाकार  । - Dainik Bhaskar
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते कलाकार ।

प्रखंड की मोरवा उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। लोक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बबलू द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।

वहीं महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। रणधीर पासवान, फुलेना पासवान, द्रौपदी कुमारी, अमित कुमार, कौशल कुमार, विपिन कुमार आदि कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रकाश डाला गया। मौके पर स्थानीय मुखिया अरमान अली, पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार झा समेत काफी संख्या में लोग थे।

खबरें और भी हैं...