जिला में शनिवार को 14.4 एमएम बारिश हुई। वहीं बताया जा रहा है कि आगामी 72 घंटे में इससे अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं सुबह से शहर से लेकर गांव तक काले घने बादल देखने को मिला। ये बादल हल्के से मध्यम के रूप में दिनभर आकाश में छाए रहे। इस दौरान 9.9 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चली। वहीं सुबह 7 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही। जो दोपहर दो बजे 59 प्रतिशत दर्ज की गई। बताया गया कि इस दौरान जिला में न्यूनतम तापमान में सामान्य से 4.1 डिग्री की कमी आई। जो घटकर 20 डिग्री रहा। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहकर 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि दिनभर मौसम शुष्क बना रहा। दिन के समय पुरवा हवा के कारण गर्मी से राहत रही। वैज्ञानिकों ने लत्तर वाली सब्जियों नेनुआ, करेला, लौकी, खीरा, घिउरा आदि में लगने वाले फल मक्खी कीट से निगरानी की सलाह दी है। वहीं पानी लगने वाले नीचले खेतों में लंबी अवधि वाले धान की नर्सरी 25 मई तक लगाने, खरीफ मक्का का खेत तैयार करने व मूंग, उरद की फसल में पीला हुए पौधों को हटाने की सलाह दी है।
72 घंटे रहेगी बारिश की संभावना
^उत्तर बिहार के जिलों में काले घने बादल छा रहे हैं। आगामी 72 घंटे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान पुरवा हवा 20 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है। इस बीच जिला में हल्की बारिश हुई है। किसान सलाह के अनुरूप खेती कार्य करें।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.