समस्तीपुर जिला के विद्यापति थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10निवासी बलदेव गिरी हत्याकांड का एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने आज बुधवार संध्या को उद्भेदन किया । पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो अप्राथमिकि अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
मंगलवार की मध्य रात्रि दलसिंहसराय अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में एसएचओ प्रसुंजय कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने इस मामले में पांडव गिरी के पुत्र नितेश कुमार और पड़ोसी रॉबिन गिरी के पुत्र भुल्लू गिरी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
प्रेस वार्ता करते हुए दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि मृतक के पुत्र एवं हत्या आरोपी के बीच जमीनी विवाद को लेकर झड़प हुआ था। इसी मामले को लेकर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी बालदेव गिरी (88) की गोली मारकर हत्या कर दिया था।
मृतक के पुत्र द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद लगातार पुलिस वैज्ञानिक तौर तरीके से अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी, जो कि मंगलवार देर रात्रि को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी है ।
विदित हो कि 30 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि अपने पड़ोसी सत्यनारायण साह के दरवाजे पर सो रहे बालदेव गिरि की गोली मारकर हत्या कतिपय अपराधियों ने कर दी थी। घटना को लेकर उनके पुत्र संजय गिरि ने थाने में कांड संख्या - 111/22 दर्ज करवाया था। जिसमें 4 लोगों को आरोपित किया था। इस मामले में पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने से कामयाबी हासिल की हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.