समस्तीपुर शहर के सोनबरसा मोहल्ला के पास वैशाली पुलिस से लूटी गई एके-47 राइफल देर रात घटनास्थल के पास से ही पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया। एके-47 बरामद किए जाने की पुष्टि प्रभारी एसपी अमित कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि देर रात घटनास्थल के पास ही उसे बदमाशों द्वारा सड़क किनारे फेंक दिया गया था। जहां से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात वैशाली पुलिस शहर के सोनवर्षा मोहल्ला के पास वैशाली के किसी गैंगेस्टर के छुपे होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस की टीम सादी वर्दी में थी । जिसे लोगों ने अपराधी समझ लिया और उस पर हमला बोल दिया था। इस दौरान लोगों ने दो पुलिसकर्मी को जख्मी कर उससे एके-47 राइफल छीन ली थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था और बड़ी संख्या में समस्तीपुर के अलावा वैशाली जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की थी।
इस घटना के बाद से देर रात तक छावनी में तब्दील सोनवर्षा मोहल्ला में आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान देर रात करीब 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एके-47 सड़क किनारे फेंकी हुई है ।जिसके बाद पहुंची पुलिस की टीम ने उसे बरामद कर लिया। गौरतलब है कि लोगों के इस हमले में सिपाही मोहम्मद मंजूर आलम के अलावा सिपाही प्रियांक कुमार पुष्पम जख्मी हो गए थे। दोनों सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमारी के दौरान वैशाली की डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.