बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार 12 बजे से शुरू होगी। 11:45 बजे उत्तर पुस्तिका मिलेगी और 11:55 में प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर जिले मेंे 45 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 34 केंद्र जिला मुख्यालय, दलसिंहसराय में 5 व रोसड़ा में 6 केंद्र मौजूद हैं। बताया गया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां विभिन्न केंद्रों के अधिकारी 8-9 बजे के बीच प्रश्न पत्र को लेने निर्धारित समय पर कोषागार पहुंचेगे। वहीं 10 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात होंगे। इसके बारे में एसडीओ सदर रविन्द्र कुमार दिवाकर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रत्येक केंद्र पर मौजूद अधिकारी परीक्षार्थियों की सघन जांच करेंगे। बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोग की ओर से जहां पटना नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। वहीं जिला में तीनों अनुमंडल स्तर समस्तीपुर, रोसड़ा व दलसिंहसराय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.