राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। यह बातें राज्य के वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहीं। वे प्रखंड के नरघोघी स्थित नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभाकक्ष में जिले व प्रखंड के अधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। इस महाविद्यालय को अध्ययन अध्यापन की सारी सुविधाओं से लैस किया गया है।
साथ ही निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं एवं संवेदकों को निर्देश दिया गया है कि अगर निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई कमी रह गई हो तो उद्घाटन से पूर्व कॉलेज को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इस कॉलेज का उद्घाटन अगले वर्ष 29 अप्रैल 2022 में किया जाएगा। इस कॉलेज में भी निर्माण कार्य प्रगति में है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर हेलीपैड एवं आईबी भवन का भी निरीक्षण किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, यूपी निर्माण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद तिवारी आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.