• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Samastipur
  • Commotion Of Patient's Relatives In Private Clinic In Samastipur,People Vandalized A Blue Clinic Located In Mohanpur, Panic Due To Firing

समस्तीपुर में निजी क्लीनिक में मरीज के परिजनों का हंगामा:लोगों ने मोहनपुर स्थित एक निली क्लीनिक में की तोड़फोड़, फायरिंग से दहशत

समस्तीपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में सोमवार मध्य रात्रि सड़क हादसे में घायल होकर आए एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की। इस दौरान अस्पताल के ओटी को भी छतिग्रस्त कर दिया गया। जिसे अस्पताल को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा मचा रहे लोग वहां से फरार हो गए। बताया गया है कि हंगामा के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की । हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं करती। घटना के संबंध में बताया गया है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होकर शहर के मोहनपुर रोड स्थित डॉ डीके शर्मा के हॉस्पिटल में रात करीब 11:30 बजे उपचार के लिए पहुंचे थे।

डॉ शर्मा ने बताया कि मरीज बेहोशी की स्थिति में था। प्राइमरी उपचार के बाद मरीज को सीटी स्कैन के लिए बाहर भेजा जा रहा था ।इसी दौरान बड़ी संख्या में जुटे कल्याणपुर और आसपास के इलाके के लोगों ने हॉस्पिटल पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान लोग हॉस्पिटल के ओटी में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इस दौरान प्रतिरोध करने पर हॉस्पिटल के कर्मियों के साथ मारपीट भी की। डाक्टर शर्मा के अनुसार हंगामा मचा रहे बदमाशों ने हॉस्पिटल परिसर में फायरिंग भी की है। जिसे डॉक्टर कर्मी दहशत में हैं।उधर बाद में मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई ।मौके पर जब मुफस्सिल पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे लोग वहां से खिसक गए।

उधर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना मिली है। जिस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। हंगामा के पीछे पैसा को लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...