समस्तीपुर समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा 12 जून को 11:00 बजे से 01:15 बजे तक होने वाली औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आईटीआईसीएटी 2022 के कदाचार रहित एवं स्वच्छ संचालन हेतु बैठक की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए है। परीक्षा में परीक्षार्थी को मास्क, सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड, ब्लू ब्लैक पेन ले जाने की अनुमति होगी। जूता पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी।
यह परीक्षा जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने तथा इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गश्तीदल एवं उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। इस परीक्षा के लिए बायोमैट्रिक आईडेंटिफिकेशन की व्यवस्था होगी, जिसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान,ओएमआर शीट के बारकोड, तथा फोटो कैप्चर, कोविड-19 के SOP का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों कर्मियों को ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक-परीक्षक अपने-अपने कमरों के अभ्यर्थियों के चेहरे का मिलान एडमिट कार्ड के सेंटर कॉपी के फोटो से सुनिश्चित कर लेंगे। सभी केंद्राधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई,पंखे,वाहन पार्किंग आदि की त्रुटि रहित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.