समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में शनिवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से पशु का चारा लाने गए किसान की खेत में मौत हो गई। इस घटना में एक पशु की भी मौत होने की सूचना है। मृतक की पहचान रहुआ गांव के विनोद मंडल के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर विनोद पशु का चारा लाने के लिए एकनारी चौर गया था। दोपहर अचानक शुरू हुई वर्षा में ठनका के चपेट में वह आ गया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर ठनका गिरने से
देवचन्द्र महतो के भैंस की भी मौत हो गयी।
बारिश खत्म होने के बाद चोर की ओर गए लोगों ने विनोद का सब देखकर गांव के अनुज लोगों को सूचना दी घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उधर परिवार के लोगों के बीच मातम का माहौल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.