समस्तीपुर में रेल अधिनियम उल्लंघन के 15 साल पुराने एक मामले में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव शुक्रवार को समस्तीपुर न्यायालय में हाजिर हुए। उन्होंने वकील के माध्यम से उक्त मामले में बेल फाइल किया। सुनवाई के बाद उन्हें बेल मिल गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में बाढ़ के दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर जिले के हायाघाट में राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हायाघाट पुल को बाइक से पार किया था। बाइक से अवैध रूप से रेलवे पुल पार करने को लेकर जीआरपी ने उन पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
उक्त मामले में वह अब तक फरार चल रहे थे। कोर्ट द्वारा उन पर वारंट भी जारी किया गया था। लेकिन वह अब तक इस मामले में न ही बेल ले पाए थे ना ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस के नजर में वह लंबे समय से फरार चल रहे थे हालांकि इस दौरान वह कई बार समस्तीपुर आए भी हैं।
कोर्ट में पेशी होने से पूर्व पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी काफी दिनों बाद मिली जब उन्हें वारंट की जानकारी मिली है तो कोर्ट का सम्मान करते हुए वह न्यायालय में उपस्थित हुए हैं। उधर पप्पू यादव के अचानक समस्तीपुर पहुंचने पर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ कोर्ट परिसर में जुट गई। कोर्ट परिसर में भीड़ को देखते हुए कोर्ट परिसर में पुलिस के अतिरिक्त तैनाती की गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.