बैंकों के आसपास निगरानी बढ़ाने का निर्देश:समस्तीपुर में क्राइम मीटिंग, SP ने डकैती की घटना को देखते हुए दिया आदेश

समस्तीपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर जिला पुलिस की क्राइम मीटिंग रविवार सुबह कलेक्ट्रेट में हुआ। इस बैठक में जिले में बैंक डकैती पर लगाम के लिए कोई निर्देश जारी किए गए । बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि रात्रि गश्ती के दौरान अपने अपने क्षेत्र के बैंकों की निगरानी करें। ‌ इसके अलावा शराबबंदी को और प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गुप्त सूचना संग्रह कर शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलावें।

एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करें, ताकि लोगों को राहत मिले। सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती के दौरान बैंक एरिया में निगरानी रखने के साथ ही सोमवार को सभी पुलिस पदाधिकारी /कर्मी फील्ड में रहेंगे। |इसके साथ ही उन्होंने सभी डीएसपी को एवं सर्किल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि सभी दिन अलग अलग थाने पर जाकर कांडो की समीक्षा करें।

लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर करें निष्पादन

क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को थाना क्षेत्र में लंबित चल रहे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया ताकि कान से जुड़े पीड़ितों को न्याय मिल सके। साथी एसपी ने सभी डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर को कांडों को लेकर निगरानी का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग के दौरान हाल के दिनों में उजियारपुर और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की घटना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही एसपी ने इस मामले में पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया।

क्राइम मीटिंग के दौरान सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी , मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार के अलावा सभी सर्किल के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।