समस्तीपुर में अग्निपथ स्कीम का पूरे बिहार में जबर्दश्त विरोध हो रहा है। युवा और छात्र सड़कों पर उतर कर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। समस्तीपुर जिले में भी अब हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उग्र प्रदर्शनकारियों के निशाने पर भारतीय रेल है। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर उपद्रवियों ने जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। तो वही दूसरी ओर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के समीप नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन के चार बोगी में आग लगा दी जिससे ट्रेन के 4 बोगी जलकर खाक हो गया।
यात्रियों के अनुसार प्रदर्शनकारी पहली ट्रेन पर तोड़ फोड़ किया जिसके बाद जिसके बाद यात्री छात्रों को उग्र देख ट्रेन छोड़कर भागने लगे। हालांकि छात्रों को उग्र देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री किसी तरह ट्रेन से निकल कर अलग हो गए। वही समस्तीपुर में ट्रेन में हुई अगलगी के बाद दिल्ली से आ रही अवध आसाम एक्सप्रेस ने करपुरीग्राम स्टेशन पर सभी यात्रियों को छोड़ दिया और ट्रेन स्टेशन पर ही रुक गई। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों का कहना था कि ऑटो चालक 20 रुपय की जगह 50 रुपय भाड़ा लेकर हम लोगों को समस्तीपुर स्टैंड तक छोरा। कई यात्री ऐसे थे जिनके पास पैसे भी नहीं थे, उन्हें भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उस स्थिति में यात्री पैदल है अपने घर के लिए निकल पड़े। छात्रों के प्रदर्शन के बीच खास तौर पर सबसे अधिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.