समस्तीपुर में जिला कोर्ट सहित व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिला में विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय व व्यवहार न्यायालयों में एडीजे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
दलसिंहसराय सिविल कोर्ट में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से समनीय वादों का निबटारा करने से न किसी की हार होती है और ना जीत। इसमें दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर वादों का निबटारा किया जाता है। पक्षकारों को कोर्ट का चक्कर नही लगाना पड़ता है। न ही किसी भी प्रकार की फीस लगती है। ऑन द स्पॉट वादों का निष्पादन किया जाता है।
लोक अदालत में बिजली, अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न बैंकों के शाखाओं का ऋण वाद, माप-तौल, बीएसएनएल, पीएचईडी, लेबर एक्ट समेत ग्राम कचहरी, विभिन्न न्यायालय के समनीय वाद को दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया। इसमें विभिन्न न्यायालय के कुल 21 वाद, बिजली के 12 वाद में 1 लाख 54 हजार रुपए, माप- तौल के 4 वाद में 200 रुपए, ग्राम पंचायत के समनीय वाद 15, विभिन्न बैंकों के ऋण वाद 190, बीएसएनएल के 4 वाद में 43 सौ रुपए, यानी कुल 246 वादों का निबटारा करते हुए 55 लाख 75 हजार 373 रुपए वसूली की गई।
मौके पर एसीजेएम सह सब जज प्रथम विनीत कुमार सिंह, एसडीजेएम अभिषेक कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रतीक कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश नारायण सिंह, स्कंद राज, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार 'समीर', लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा, संगीता झा समेत पीएलवी सहयोग करते देखे गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.