समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड शनिवार को दो अलग-अलग ट्रेनों का पेंटो टूट जाने के कारण इस खंड पर पिछले 5 घंटा से ट्रेनों का परिचालन ठप है। बिजली सेवा ठप रहने के कारण कुछ ट्रेनों को डीजल इंजन लगाकर निकाला गया है। घटना की सूचना के बाद रेलवे के बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गए हैं। इस घटना के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के अलावा जानकी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट है।
बताया गया है कि समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के हायाघाट थलवारा के बीच सुबह मनिहारी से जयनगर जा रही जानकी एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूट गया था उक्त पेंटो को ठीक किए जाने के बाद परिचालन सेवा शुरू की गई। जिसके बाद 12565 दरभंगा नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ रही थी तो पुनः रामभद्रपुर स्टेशन के यार्ड में ट्रेन के इंजन का पेंटो टूट गया । जिससे ट्रेन वहीं पर रुक गई ।इस खंड पर कुछ ही घंटे के अंदर दो दो ट्रेनों का पेंटो टूटे जाने से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी के साथ एडीआरएम जेके सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बचाव व राहत कार्य शुरू किया। कुछ ट्रेन को डीजल इंजन से जोड़कर समस्तीपुर लाया गया। मामले की गंभीरता को देख इस रूट की बिजली लाइन काटी गई और पुनः चेकिंग अभियान शुरू किया गया। जिस कारण इस खंड पर पिछले 6 घंटा से ट्रेनों का परिचालन रद्द है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को डीजल इंजन लगाकर चलाया गया है।
उधर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बिजली वायर में खराबी आने के कारण यह परेशानी हो रही है। जिस कारण पूरे वायर की चेकिंग की जा रही है। मामला गंभीर है इसलिए इस मामले में जांच का भी आदेश दिया गया है। इस घटना के कारण कई ट्रेनें लेट हुई है रेलवे के अधिकारों वस्तु स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.