परिचर्चा:पढ़े बिहार-बढे़ बिहार प्रोजेक्ट पर बैठक में की गई परिचर्चा

समस्तीपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में शामिल अध्यापक व अभिभावक। - Dainik Bhaskar
बैठक में शामिल अध्यापक व अभिभावक।

दीक्षा पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वित पढ़े-बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट एवं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रियाशील 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन पर प्रखंड क्षेत्र के राउमावि दरवा उत्तरी टोल परिसर में बुधवार को अभिभावक और अध्यापक का बैठक आयोजित कर परिचर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अभय कुमार आजाद और संचालन प्रमोद कुमार राय ने किया। प्रधानाचार्य ने संबोधन में कहा कि इस अभियान में समाज के हर एक तबके के लोगों की भागीदारी होने से ही बच्चे पढ़ना लिखना सीखेंगे और सीखने के लिए पढ़ सकेंगे। वही संचालन कर्ता ने कहा कि पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट के तहत मोबाइल एप से विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों को अपलोड किया जाएगा जिस का अवलोकन प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारी करेंगे। इसके अलावा माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर सीता देवी, रिंकू कुमारी, शिक्षक राजन कुमार, रूपाली शर्मा, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, अजीत कुमार, नवीन कुमार पांडे, चंद्रकला कुमारी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...