बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए पारिश्रमिक दर में बढ़ोतरी की मांग सरकार से की है। संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन कर रहे हैं। साथ ही मूल्यांकन निर्देशक, समन्वयक, प्रधान परीक्षक, परीक्षक, एमपीपी तृतीय वर्ग व चतुर्थ वर्ग के कर्मी की तन्मयता से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं।
इनके सम्मिलित प्रयास से ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ससमय परीक्षाफल घोषित कर पाएगा। संघ के प्रतिनिधियों में अनुमंडल सचिव धीरज कुमार, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य निलय कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, सत्यप्रकाश मिश्र, बसंत चौधरी, सुरेन्द्र मोहन, प्रवीण कुमार, शत्रुघ्न यादव व मो. मोईन आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.