कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम मैदान में प्रखंड स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बीईओ पूनम कुमारी ने विधिवत की। इस अवसर पर खेल पदाधिकारी ईति चतुर्वेदी, कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह, सतीश कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार ठाकुर, नंदलाल प्रसाद, पूनम प्रभा, विद्या कुमारी, डिम्बेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, अल्का कुमारी, निधि कुमारी आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। पहले दिन बॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के 15 सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने भाग लिया। पहले दिन बैडमिंटन, बॉलीबॉल, कबड्डी, चेस, शॉट पुट आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना परचम लहराया। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर-14 एवं अंडर-17 में कमला बालिका उच्च विद्यालय की टीम विजेता घोषित किए गए। जबकि बालक वर्ग में अंडर-19 में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बने। जबकि कबड्डी अंडर 17 में सरस्वती विद्या मंदिर की टीम विजेता व डीपीएस सीतामढ़ी उपविजेता रहे। इन विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
दौड़ में आदित्य, सोनी, रीतिक, ब्रजेश और संध्या का परचम, मिला प्रमाण- पत्र
शॉट पुट अंडर 14 में आदित्य कुमार प्रथम, अंडर-17 में इशा कुमारी प्रथम व नेहा कुमारी दूसरे स्थान पर रही। वहीं 200 मीटर दौड़ अंडर-14 में आदित्य कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय व सलोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में रितिक रौशन प्रथम, वैभव कुमार द्वितीय व सत्यम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में 400 मीटर दौड़ में रितिक रौशन प्रथम, अविनाश द्वितीय व हिमांशु चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-14 में ब्रजेश रमण को प्रथम व नीतीश कुमार को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 800 मीटर दाैड़ अंडर-14 में अंजली कुमार को प्रथम व सपना कुमारी को द्वितीय तथा अंडर-17 में अजीत कुमार को प्रथम, मोहित कुमार को द्वितीय व आयुष कुमार को तृतीय स्थान मिला।
बैडमिंटन के अंडर-14 में अंकित कुमार पहले स्थान पर रहे
बैडमिंटन में अंडर-14 में अंकित कुमार विजेता व आयुष कुमार उपविजेता घोषित किए गए। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में राज आर्यन विजेता व हर्षराज सक्षम उपविजेता बने। बालिका वर्ग में अद्या मिश्रा विजेता व शालिनी राज उपविजेता रही। बॉलीवॉल में अंडर-14 बॉलबॉल में डीपीएस लगमा, अंडर-17 में निखिल श्यामा डीएवी विजेता घोषित किए गए। जबकि फुटबॉल अंडर-14 में आरओएस पब्लिक स्कूल की टीम को विजेता घोषित किया गया। चेस में चेस अंडर 19 में डीएवी के दीपक कुमार विजेता व डीएवी के अभिषेक कुमार उपविजेता घोषित किए।
100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बथनाहा|प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बथनाहा में आयोजित दक्ष प्रतियोगिता उद्घाटन बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद व रतन शर्मा प्रखंड प्रमुख के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। मौके पर बीईओ ललन प्रसाद सिंह के अलवा राम विनय, पंकज कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया। इसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, जूडो कराटे, ऊंची कूद, लंबी कूद आदत में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने चयनित बच्चों को शुभकामना दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.