होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा:समस्तीपुर में डीएम और एसपी के खिलाफ की नारेबाजी; गाड़ी के घेराव की कोशिश की

समस्तीपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर पुलिस लाइन में होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी को लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने डीएम और एसपी के गाड़ी का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियो को खदेड़ दिया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थी बहाली की प्रकिया में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे।

उनका कहना है कि बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी जमा था। जिसपर बालू डाल दिया गया जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। ट्रैक की लंबाई भी अधिक रखी गई है। वहीं कुछ महिला अभ्यर्थियों का आरोप था कि दौड़, जम्प में क्वालीफाई करने के बावजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। वह इसी सब गड़बड़ी को लेकर डीएम और एसपी से बात करना चाह रहे थे लेकिन वो उनसे बात किए बगैर जाने लगे। जब उन लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें मार कर खदेड़ दिया गया। वहीं इस मामले पर पुलिस के कोई भी अधिकारी मोके पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।

खबरें और भी हैं...